Skip to main content

Posts

Showing posts with the label साहिर लुधियानवी

Song ऐ मेरी ज़ोहरा-ज़बीं WAQT वक्त

ऐ मेरी ज़ोहरा-ज़बीं तुझे मालूम नहीं तू अभी तक है हंसीं और मैं जवाँ तुझपे क़ुरबान मेरी जान मेरी जान ऐ मेरी… ये शोखियाँ ये बाँकपन जो तुझ में है कहीं नहीं दिलों को जीतने का फ़न जो तुझ में है कहीं नहीं मैं तेरी मैं तेरी आँखों में पा गया दो जहाँ ऐ मेरी… तू मीठे बोल जान-ए-मन जो मुस्कुरा के बोल दे तो धडकनों में आज भी शराब ऐ  रंग घोल दे ओ सनम ओ सनम मैं तेरा आशिक़-ए- जाबिदा ऐ मेरी…